सेंट जान्स स्कूल सिद्दीकपुर के सौजन्य से शाहगंज -जौनपुर मार्ग पर सडक के किनारे डेढ लाख पौधरोपड़ करेगा।जिसकी शुरूआत विद्यालय परिसर से कर दी गयी है।इस पौधरोपड़ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के सभी शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के साथ संकल्प लिया।कालेज में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान काशी रत्न एवम यूपी गौरव सम्मान से अलंकृत फादर पी विक्टर संरक्षक मिशन ग्रीन जौनपुर ने छात्र छात्राओं एवम शिक्षकों के साथ पौधरोपण करते हुए कही।फादर पी विक्टर ने जीवन में थ्री ग्रीन.थिंक ग्रीन. इट ग्रीन. ड्रींक ग्रीन को जीवन मे आत्मसात पर बिशेष बल दिया।उन्होंने कहा की पौधे तो जन्म ही लेते है परोपकार के लिए।इनका सम्पूर्ण जीवन समस्त जीव के जीवन के लिए ही होता है।सब कुछ तो देते है यह.सुंदरता. औषधि. फल.फूल.आक्सीजन के साथ साथ परोक्ष एवम अपरोक्ष केवल इनसे लाभ ही लाभ है।हमारे देश में हर काल खण्ड में बृक्षों को महत्व दिया गया है।बेद पुराण सभी धर्म ग्रन्थों में इनका वर्णन है।अनेक बृक्षों में देवताओं का वास होता है।महाभारत में शमी बृक्ष.रामायण में जनकपुर की वाटिका. लंका में रावण की अशोक वाटिका का जिक्र है।अक्षयवट.सिद्ध वट .महाबोधि वृक्ष आज भी मौजूद है।बलियां जनपद के कारो में पौराणिक महत्व वाला आम का बृक्ष आज भी सदियों से मौजूद है जिसकी उम्र का अंदाजा नहीं है।हमारे देश में देव बृक्ष कल्पतरू और पारिजात भी मौजूद है जो स्वयं देव वृक्ष है।पी विक्टर ने पर्यावरण के लिए बृक्षों की उपयोगिता को समझाते हुवे कहा की समाज व देश की खुशहाली के लिए सर्वत्र हरियाली जरूरी है।बृक्ष है तो हम सभी है अगर यह नहीं है तो हम सब भी नहीं रहेंगे।इनके बगैर श्रृष्टि में जीवन असंभव है।यह पौधारोपण कार्यक्रम अगले डेढ माह तक चलेगा जिसमें कालेज के छात्र छात्राऐं शिक्षक शाहगंज जौनपुर सडक मार्ग के किनारे डेढ लाख पौधारोपण करेंगे।इस पौधारोपण कार्यक्रम के लिए सभी शिक्षकों ने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ संकल्प लिया।इस अवसर पर डा पी एस यादव.नीरज मिश्र.संतोष त्रिपाठी.सिस्टर जेवियर.क्लीनस.मंजू जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
विकास राय