मुहम्मदाबाद:क्षेत्र के लालूपुर खास स्थित प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। मतदाता दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मनीष कुमार राय ने लोगो को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया। मताधिकार का सद्पयोग करने की शपथ दिलाई गयी। इस दौरान शिक्षक विकास सिंह ,ग्राम प्रधान श्यामनारायण यादव मालती देवी , संगीता देवी, गुजरिया देवी गीता देवी, रामचंद्र यादव, अमरनाथ चौधरी, बेचन,हरिओम,जितेंद्र,मनोज,लालू प्रसाद, प्रदीप,जयप्रकाश , रामबदन आदि लोग मौजूद रहे।
मताधिकार प्रयोग करने की दिलाई शपथ
बताते चलें कि इस अवसर पर सभी शिक्षक ,ग्रामीणों व अन्य लोगो को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा, अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई एवं शत-प्रतिशत मतदान की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया गया।