भांवरकोल :पशुपतिनाथ ग्रुप ऑफ कालेजेज में देश का 73वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों का मनोरंजन किया और देशप्रेम, भाईचारे का संदेश दिया। कालेज के प्रबंधक अजयशंकर राय ने ध्वजारोहण करके कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया।
प्रबन्धक अजयशंकर राय ने छात्रों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए भविष्य में मजबूत, कर्मठ, ईमानदार एवं कुशल प्रशासक बनने के साथ-साथ देश का आदर्श नागरिक बनने को भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लोगों को गणतंत्र के सभी मूल्यों का अपने जीवन में निर्वाह करना चाहिए।
उन्होंने विद्यार्थियों को संविधान की प्रस्वावना के विषय में बताया। उन्होंने बताया कि संविधान को बनने में 2 साल, 8 महीने और 11 दिन लगे। भारत का लोकतंत्र विश्व में सर्वश्रेष्ठ लोकतंत्र है।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। देशभक्ति से ओतप्रोत गीत-संगीत का प्रदर्शन करके दर्शकों में देशभक्ति की भावना को और मजबूत किया। इस दौरान विद्यार्थियो ने देशभक्ति गीत पर खूब तालियाँ बटोरी एवं देशप्रेम का जज्बा फिर से जगाया।इस मौके पर सरंक्षक जयशंकर राय, अनूप यादव, सतीश राय ,सुशील राय, विधासागर उपाध्याय, दिनेश कुशवाहा, सुनील यादव, रविशंकर प्रसाद,विभा राय, ज्योति राय, संध्या तिवारी आदि लोग उपस्थित रही।