ताज़ा खबर

आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही में हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया 73वां गणतंत्र दिवस

भांवरकोल:आक्सफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल अवथही में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाया गया।गणतंत्र दिवस मनाने के लिए स्कूल की तरफ से एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।

जिसमें छात्र छात्राओं ने सामाजिक गीत और देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया।स्कूल के संस्थापक इंद्रसेन राय ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हर्षोल्लास का दिन है। उन्होंने बताया कि  26 जनवरी 1950 को संपूर्ण देश में पूरी तरह से संविधान को लागू कर दिया गया और आज भी पूरा देश संविधान के हिसाब से संचालित होता आ रहा है।उन्होंने समस्त छात्र छात्राओं को सामाजिक हित का ध्यान रखते हुए अपने कार्यकुशलता के अनुसार समाज को आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया उन्होंने समस्त विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों को आशीर्वाद देने के लिए विशिष्ट जन भी उपस्थित रहे।अंत में कार्यक्रम में आए सभी आंगतुकों के प्रति भानुप्रताप राय ने आभार प्रगट किया।इस मौके पर स्वेता, शबाना,
सागर, तारानुम, पार्वती ,ज्योति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।