कोतवाली क्षेत्र के रघुनाथपुर बाड़ निवासी एक युवक ने पत्नी से कहासुनी के बाद सिंदूर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिवार के लोग उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए, जहां उसका उपचार चल रहा है। इलाके के रघुनाथपुर बाड़ निवासी रंजीत (25) का शुक्रवार की रात किसी बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हो गई। इसके बाद शनिवार की सुबह उसने गुस्से में सिंदूर खा लिया। दिन में करीब दस बजे उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिवार के लोगों ने उससे पूछताछ किया तो उसने सिंदूर खाने की बात बताई। जानकारी होते ही पास-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिजन लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाए। जहां उसे भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक रुद्रकांत सिंह ने बताया कि रंजीत खतरे से बाहर है। हालत में सुधार है