ताज़ा खबर राजनीति

मजदूरों के समस्याओ को सुना

बाराचवर:- बाराचवर ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद में एक्सप्रेस एक्सप्रेस वे से संबंधित सरकार द्वारा गठित टीम के सदस्य प्रोफ़ेसर विनोद कुमार श्रीवास्तव व डॉक्टर सुरेंद्र मिश्रा डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय अवध फैजाबाद के द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में हो रही समस्याओं की जानकारी हेतु बाराचवर नसिराबाद में लोगों से रूबरू हुए। जिसमें ललन सिंह पुत्र श्री राम सिंह निवासी नसीराबाद के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में जमीन अधिक अधिग्रहण करने व के बीच में ट्यूबेल का अभी तक रिपोर्ट न देने पर लेखपाल कमल कांत तिवारी को जमकर फटकार लगाई। जिसका पैसा अभी तक उनको भुगतान नहीं हो पाया। इस तरह मौके पर कुल 10 आवेदन मिले जिसमें से तीन का मौके पर ही निराकरण किया गया शेष प्रार्थना पत्र संबंधित यूपिडा तहसीलदार व कासिमाबाद उप जिला अधिकारी मन्सा राम वर्मा तहसीलदार विवेक कुमार पांडे जी को सौंप दिया गया और उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। कि पुर्वांचल एक्सप्रेस वे संबंधित जो भी अभी समस्या उत्पन्न हो रही है सम्बन्धित व्यक्ति से मिलकर जल्द से जल्द निराकरण किया जाय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *