भांवरकोल:बीरपुर से जाने वाली माचा धनेठा पम्प कैनाल की साफ़ सफाई टोडरपुर माइनर के पास किया गया।किसानो को नहर के स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए स्वयं अवर अभियंता राजकुमार,सींचपाल ओमप्रकाश,अमित यादव,चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव मजदूरों के साथ नहर का सफाई किया।