गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

स्कूलों में विभिन्न तौर तरीके से मनायी गयी डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती

भांवरकोल: सरकारी और निजी स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। वहीं छात्रों ने शिक्षक दिवस पर स्वयं शिक्षक बनकर कक्षाओं की जिम्मेदारी संभाली। छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया। वहीं इस मौके पर छात्रों ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरपुर खुर्द में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया ।इस मौके पर प्रकाश डालते हुए प्रधानाचार्य हेमनाथ राय ने बताया कि देश के महापुरुष व भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की कृर्ति कभी भुलाई नहीं जा सकती है। शिक्षक वर्ग के लिए वे प्रेरणा स्त्रोत हैं। साधारण परिवार में जन्मे राधा कृष्णन एक शिक्षक बने। लंदन में आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में उन्हें व्याख्याता का पद मिला। बाद में वे देश के राष्ट्रपति बने। उनकी विद्वता, शिक्षा के प्रति समर्पण भाव सदा देश वासियों के लिए आदर्श बना रहेगा।इस अवसर पर शिक्षक
उदय कुमार प्रजापति , मिथिलेश, संध्या उपाध्धाय एवं छात्र छात्राए मौजूद रहे।

शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर खुर्द में पुर राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद् डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें प्रधानाचार्य राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक दिवस के मौके पर छात्र व छात्राओं के बीच सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे। इसी क्रम में सेवा सदन इंटर कालेज में 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रधानचार्य ने छात्रों के बीच शिक्षक दिवस के बारे में विस्तृत रूप में बतलाया।उन्होंन सर्व प्रथम शिक्षक दिवस क्यो मनाया जाता हैउसके बारे में बताया ततपश्चात शिक्षक और छात्र के बीच संबंधों को बतलाया।इस अवसर पर शिक्षक निरहू राम, अमित कुमार, अनिल दुबे, चन्दन कुमार, सुरेंद्र यादव, विजेंद्र सिंह, अशोक यादव, कृष्णमोहन गुप्ता एवं सभी छात्र छात्राए उपस्थित थे।

कुंडेसर/ कबीरपुर खुर्द स्थित सुपर इंफिनिटिव कालेज के शिक्षक व छात्रो ने शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया।इस अवसर पर मुख्याअतिथि युवा समाजसेवी संजय पाल ने केक काटकर शिक्षकों एवं छात्रों को हाथों से खिलाया।मुख्याअतिथि समाजसेवी  संजय पाल ने अपनी विशेष शैली से उपस्थित टीचर्स तथा विद्यार्थियों का मन मोह लिया। शिक्षक का महत्व, गुरु के प्रकार, शिक्षक के डांट का मतलब तथा सफल जीवन मे शिक्षक का महत्व उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया। विद्यार्थियों ने भी इस कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक का आयोजन किया।

संस्था के निदेशक ने इंजी0 विरेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि शिक्षक दिवस राष्ट्र निर्माण में टीचर्स के योगदान के लिए उनके सम्मान में मनाया जाता है।