ताज़ा खबर

चित्रकला से दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के शहीद संस्मरण इंटर कालेज शेरपुर खुर्द स्थित कालेज परिसर में पर्यावरण सरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता शनिवार को आयोजित की गयी ।इसमें बच्चो ने पर्यावरण सम्बन्धी चित्र बनाए और समाज को प्रेरक सन्देश दिए। प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लेकर चित्रकारी कर पोस्टर पेंटिंग के माध्यम से प्रतिभा को कागज पर उकेरा बच्चो ने पोस्टर पेंटिग बनाकर पर्यावरण सरक्षण का सन्देश दिया।आकर्षण स्लोगन लिख और पृथ्वी को बचाने के प्रति चेताया स्कूलों में हुई गतिविधियों के जरिए।

बच्चो ने ग्लोबल वार्मिग से लेकर पर्यावरण प्रदूषण से हो रहे खतरे के प्रति आगाह किया और इसे रोकने के उपायों को भी दर्शाया।पर्यावरण सरंक्षण ,पेड़ लगाए और पृथ्वी को साफ और सुरक्षित रखने का सन्देश दिया।इस मौके पर प्रधानचार्य डॉ0 राकेश कुमार श्रीवास्तव,नारायण उपाध्याय,चन्दन कुमार,अनिल कुमार दुबे,अमित यादव,निरहू राम आदि लोग मौजूद रहे।