ताज़ा खबर

आपस की दूरियां परिवार और देश को तबाह करती है: सीएमओ डॉ0 जीसी मौर्या

जनपद मुख्यालय पर आज ए0आई0 पी0 आई0 एफ द्वारा जिला स्तरीय निबंध “हमारा समाज और हमारी जिम्मेदारियां “प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जी0सी0 मोरया ने कहा कि मानवता की आवश्यकता सभी को हैl अगर मानवता नहीं होगी तो समाज और देश तरक्की नहीं कर सकता lआपस की दूरियां परिवार और देश को तबाह करती हैl इसलिए हमें दूरियां समाप्त करने की जरूरत हैl मैं इनके कई कार्यक्रमों में शामिल रहा हूंl एआइपी आई एफ मानवता के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही हैl


कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे लखनऊ से आए हुए मौलाना तोहिद नदवी ने कहा कि आज पूरी दुनिया में इंसानियत मर रही है बिलक, बीमार है lऔर सो रही है lजरूरत है कि हमें जगाने की और इसे ताकत देने की ,क्योंकि अगर मानवता को अपने बीच जिंदा नहीं रखा गया तो आज का मानव दानव बन जाएगा lउन्होंने नौजवानों से विशेष रूप से अपील करते हुए कहा कि आज देश को आप की अधिक जरूरत हैl आप शिक्षा से सुसज्जित होकर एक अच्छे समाज का निर्माण में हिस्सा बन सकते हैंl


पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ आर् एन तिवारी ने कहा कि मानव उत्थान तभी संभव है जब हम मानवता के प्रति सचेत हो और मानव समाज की सेवा करने वालों का सहयोग करें और नेक काम में सहयोगी बनेlपीजी कॉलेज की प्रोफेसर डॉ प्रतिमा सिंह ने कहां के आज जो हम सभ्य समाज कहला रहे हैंl उसमें मानवता की प्रमुख हैl यदि मानवता ही नहीं रही तो कुछ भी शेष नहीं रहेगाlमौलाना सैयद उल हसन नदवी ने संचालन करते हुए कहा कि मानव सेवा ही देश सेवा हैl आज इंसानियत सिसक रही हैl इसके चेहरे पर खुशी लाना हम सबका कर्तव्य बनता हैlमौलाना एन साकिब अब्बासी नदवी ने बताया कि हम लोग गाजीपुर के फोरम के माध्यम से मानवता की क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं lहमें दुखियारो की समस्या जानने और उसका निवारण करने में काफी खुशी मिलती हैlइस जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता मी जिला के 19 डिग्री कॉलेज ,इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया थाl जिसमें प्रथम शिवानी पांडे को लैपटॉप द्वितीय फिजा परवीन को मिनी लैपटॉप तथा तृतीय सुधाकर चौबे को टेबलेट एवं 35 बच्चे और बच्चियों को स्पेशल पुरस्कार के साथ साथ प्रतियोगिता में शामिल तमाम बच्चों को सर्टिफिकेट दिए गए lइस समारोह में प्रिंसिपल खाली अमीर, मोहम्मद शौकत खान ,कमर अली, डॉक्टर यासिर नदवी, फहीम सिद्दीकी साजिद नदवी ,असजब सिद्दीकी ,तालिब अंसारी, काजी फरीद ,जिया मोहम्मद, मोहम्मद हसीब, डॉक्टर जाहिद उमर, आबिद हुसैन अदनान रजा , आफताब नदवी, नसीम अंसारी, एसके श्रीवास्तव ,नाजिम रजा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थेl इस कार्यक्रम की सरपरस्ती अजीजुल हसन सिद्दीकी ने कियाl