मु0बाद: – राष्ट्रीय स्तर की ऑल इंडिया ओपेन खेल कूद प्रतियोगिता राजस्थान के जयपुर में आयोजित हुई । जिसमें ग्राम पंचायत परानपुर के मनीष यादव (14) पुत्र नितिन कुमार (बी0एस0फ) व दुर्गेश कुमार पुत्र लल्लन यादव (crpf) तथा नदीम खाॅ (18) पुत्र यूनूस खाॅ ग्राम नरायनापुर के बच्चों ने क्रमशः फुटबॉल व दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गांव सहित पुरे क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम किया । राष्ट्रीय स्तर सफल होने पर गाँव सहित पुरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई । बच्चों के गाँव पहुँचते ही वरिष्ठ समाजवादी नेता मंगला यादव व भुत पुर्व सैनिक रामलाल यादव के नेतृत्व में बच्चों को फूल माला से स्वागत कर, मुँह मिठा कराने का काम किया तथा बच्चों के द्वारा गांव कार्यक्रम भ्रमण कर माता- पिता सहित बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया । कार्यक्रम में भावी प्रधान पद के प्रत्याशी इंद्रजीत राजभर पुर्व प्रधान रामजी राजभर, आदर्श शिक्षा सदन परानपुर के प्रधानाध्यापक चंद्रिका यादव उर्फ लालू यादव अध्यापक इंद्रजीत कुशवाहा , लालबचन राजभर रविन्द्र यादव , जनार्दन गोण रमांशकर यादव विनोद गुप्ता, रामकृत यादव रामअशिष, सुरेन्द्र मारकंडे घरभरन राजभर सहित सैकड़ों ग्राम वासिवों ने माल्यार्पण कर स्वागत करने व मुँह मिठा कराया । बच्चों ने इसका श्रेय माता-पिता सहित गुरूजनो को दिया ।