भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के गाँव शेरपुर खुर्द स्थित शहीद संस्मरण इंटर कालेज में पर्यावरण संरक्षण का एक कार्यक्रम सोमवार को आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों को जल संरक्षण, प्रदूषण रोकने की जानकारी दी गई। साथ ही निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानाचार्य डॉ राकेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित तभी रखा जा सकता है जब हम उसके प्रति जागरूक हों। जल बर्बादी जीवन के लिए खतरा है। तो बढ़ता वन कटान व प्रदूषण का बढ़ना भी पर्यावरण के लिए खतरा है। उन्होंने कहा कि जीवन में पर्यावरण का महत्व जानना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जल की बर्बादी रोकने के साथ ही दूषित जल को भी वाटर हार्वेस्टग के माध्यम से शुद्ध किया जा सकता है। इस दौरान छात्राओ को जल संरक्षण, वृक्षारोपण के प्रति जागरूक करते हुए उन्हे इनकी सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया गया। साथ ही छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर छात्रों को शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक व अन्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर नारायण उपाध्याय,निरहू राम,अमित कुमार यादव,सुरेंद्र सिंह यादव,जयशंकर राय,अनिल कुमार दुबे,विजेंद्र कुमार सिंह,बृजमोहन गुप्ता,चन्दन कुमार,अशोक यादव शामिल रहे।