भांवरकोल थाना अंतर्गत ग्राम कुंडेसर में एक कुँए में एक अधेड़ का शव मिलने से हड़कंप मच गया।कुँए में शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने शव को कुए से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक मृतक अधेड़ नशे का आदि था।जिनका शिनाख्त नथुन राम (50) वर्ष निवासी बलिया जनपद के कथरिया गाँव का है।जो कुंडेसर गाव में रहकर मजदूरी करके जीवनयापन कर रहा था।