गाजीपुर जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज ने 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक हार्टमन पुर मिशन में आयोजित मरियालय दिवस के सकुशल सम्पन्न होने पर प्रशन्नता ब्यक्त किया है।फादर फेलिक्स राज ने मरियालय दिवस के अवसर पर हार्टमन पुर मिशन में पधारे पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद सी पी शर्मा. हिमांशु राय निदेशक डालिम्स सनबीम स्कूल गांंधीनगर.पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा. समेत सभी आगन्तुक फादर सिस्टर के प्रति आभार ब्यक्त किया है।कार्यक्रम में सहयोग करने वाले हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के सभी शिक्षक शिक्षिका.एन सी सी के छात्र.छात्राओं सभी कैप्टन. पुलिस एवम पी ए सी के जवान समेत प्रभारी निरिक्षक करीमुद्दीनपुर अशेष नाथ सिंह एवम उनके सहयोगी गण.टेण्ट. प्रकाश एवम ध्वनि विस्तारक की ब्यवस्था करने वाले.बोडिंग के छात्र छात्राओं समेत हार्टमन पुर मिशन की सिस्टर सुपिरियर सिस्टर संध्या समेत सभी सिस्टर. पल्ली पुरोहित फादर सुशील.फादर टेनसिंग.तीन दिवसीय कार्यक्रम की शानदार कवरेज के लिए सभी पत्रकार बंधु समेत परोक्ष अपरोक्ष हर तरह के सहयोग करने वालों के प्रति आभार ब्यक्त किया है।आप ने कहा की आप सभी की उपस्थिति ने नि:संदेह कार्यक्रम में चार चांद लगाया।आप सभी की दिन रात की अथक मेहनत से यह कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हो पाया।इसके लिए आप सभी को मेरी शुभकामनाएं एवम साधूवाद।आप सभी पर परमेश्वर की सदैव कृपा बनी रहे।@विकास राय