गाज़ीपुर न्यूज़ ताज़ा खबर

फैंसी ड्रेस में नन्हे मुन्हे बच्चो ने मोहा मन

मुहम्मदाबाद: सुरतापुर स्थित चंदनी पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्हे बच्चो की फैंसी ड्रेस ने लोगों का मन मोह लिया। सामान्य ज्ञान,राइटिंग,निबन्ध प्रतियोगिता में बच्चो ने अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया। वहीं, अतिथि विधालय के निदेशक नवीन राय,प्रधानाचार्य प्रवीण पीयूष राय ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।फैंसी ड्रेस में प्रथम आदर्श राय,दूतीय मीजान तृतीय देबोजित, राइटिंग में प्रथम अम्मार, दूतीय रवि यादव,तृतीय जीशान,अनन्या राय ,आनन्द,और सामान्य ज्ञान में प्रथम आदित्य यादव,दूतीय सिबगतुल्लाह तृतीय रौनक राय व अर्पिता राय ने हासिल की।निबन्ध में पहला स्थान नमन राय दूतीय चन्द्र प्रकाश राय,अमित यादव, तृतीय सना ,अफरोज मयंक राय विजेता बने।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विधालय के निदेशक नवीन राय ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे प्रतियोगिताओं से बच्चो की प्रतिभा निखरती है। बच्चो को शिक्षित और अच्छे नागरिक बनने की बात कही।प्रधानाचार्य प्रवीण पियूष राय ने अतिथियों का आभार वक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमो से छात्रों को जीवन में उत्कृष्ट करने की प्रेरणा मिलती है।इससे स्वस्थ समाजिक परिवेश का निर्माण होता है। इस मौके पर माधव सरकार ,सतीश गुप्ता ,यूसुफ , अंजनी पांडेय, दीपमाला, संजू ,निकहत ,श्रीति ,सईदा ,नवाजिश ,आरजू ,कमाल ,प्रिया ,अंकिता,नाज़िम सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थीं।