ताज़ा खबर

प्रभारी मंत्री ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र पर की गोदभराई

ग़ाज़ीपुर, 14 अक्तूबर 2019 – बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के निर्देश पर आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हर माह कई तरह के कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में सोमवार को जनपद के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र गंगा बिशुनपुर फीता काटकर उद्घाटन किया और इसके साथ ही आयोजित गोदभराई कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया। इस दौरान चार गर्भवती महिलाओं सुमित्रा, ममता, अनीता एवं सरिता को भारतीय परंपरा के अनुसार नारियल, फल और पुष्टाहार देकर गोदभराई की गयी । इसके साथ ही छ्ह माह के बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन संस्कार भी कराया गया । इस अवसर पर सदर की विधायक डॉ संगीता बलवंत विशेष रूप से मौजूद रहीं। प्रभारी मंत्री ने पांच वर्षीय बच्चे नवल को गोद लेकर उसकी पढ़ाई-लिखाई का जिम्मा उठाया है। कार्यक्रम के अंत में प्रभारी मंत्री ने पोषण वाटिका के मद्देनजर सहजन का पौधा भी लगाया।
प्रभारी मंत्री आनंद सूरज शुक्ला ने बताया – केंद्र में पढ़ने वाले पाँच वर्षीय नवल की मां अब इस दुनिया मे नहीं रहीं और पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त है, को गोद लिया है। जब भी वह जनपद के दौरे पर आएंगे तो बच्चे से मिलते रहेंगे और इस दौरान बच्चे की सारी जिम्मेदारी भी उठाएंगे। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पांडे, सीडीपीओ कासिमाबाद अरुण पांडे, सीडीपीओ सदर परियोजना अंजू सिंह, जिला स्वस्थ भारत प्रेरक जितेंद्र गुप्ता के साथ ही विभागीय कर्मचारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।