ताज़ा खबर

देश की पहली नेत्रहीन महिला प्रांजल पाटिल बनी आईएएस

तिरुवनंतपुरम. देश की पहली नेत्रहीन महिला आईएएस प्रांजल पाटिल ने सोमवार को तिरुवनंतपुरम में सब कलेक्‍टर का पद ग्रहण किया।इस मौके पर प्रांजल ने कहा कि मुझे जिम्मेदारी संभालते हुए बहुत अच्छा लग रहा है। मैं अपने काम के दौरान जिले को ज्यादा जानने की कोशिश करूंगी और इसकी बेहतरी के लिए योजना बनाऊंगी। महाराष्‍ट्र के उल्‍हासनगर की रहने वाली प्रांजल ने 2016 में यूपीएससी क्वालिफाई किया था।तब उन्हें 773वीं रैंक मिली थी।

30 साल की प्रांजल ने 2017 मेंअपनी रैंक में सुधार किया और124वीं रैंक हासिल की। फिर,ट्रेनिंग के बाद प्रांजल ने 2017 में केरल के एर्नाकुलम के असिस्टेंट कलेक्‍टर के रूप में अपने प्रशासनिक करियर की शुरुआत की। प्रांजल ने बताया, उनकी आंखों की रोशनी छह साल की उम्र में चली गई थी। उन्होंने उम्मीद नहीं छोड़ी और अपना ग्रेजुएशन राजनीति विज्ञान में किया। इसके बाद जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल रिलेशंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।उन्होंने कहा, “हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए, क्योंकि हमारे किए गए प्रयास ही हमें कामयाब बनाते हैं।”