ताज़ा खबर

भोजपुर: शिक्षक एवं छात्रो ने मनाया अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस

भोजपुर:अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर प्रखंड शाहपुर में स्थित केन्द्र मध्य विद्यालय, माधोपुर में छात्र छात्राओं को हाथ धुलाई के प्रति जागरूक किया गया।इस मौके पर शिक्षक राजेश राय पिन्टू ने छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए बताया कि हमारे हाथों में अनदेखी गंदगी छिपी होती है, जो किसी भी वस्तु को छूने, उसका उपयोग करने एवं कई तरह के दैनिक कार्यों के कारण होती है। यह गंदगी, बगैर हाथ धोए खाद्य एवं पेय पदार्थों के सेवन से हमारे शरीर में जाती है और बीमारियों को जन्म देती है। हाथों की धुलाई के प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से पूरे विश्व में 15 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया जा रहा है।इस वर्ष 15 से 28 अक्टूबर तक हाथ धुलाई पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें हाथ धोने के प्रति जागरूकता हेतु कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इस मौके पर ग्राम पंचायत लालूडेरा के मुखिया पारसनाथ साह,प्रधानाचार्य मो. ताजुद्दीन,परमात्मा राम, ऋषिकेश चौबे, रामाशंकर पासवान, राजेश कुमार राय, नर्वदेश्वर सिंह आदि लोग थे।