गाज़ीपुर न्यूज़

अजयशंकर को अधिवक्ता परिषद का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर वकीलों ने जताई खुशी

मुहम्मदाबाद ब्लॉक : जनपद गाजीपुर के ग्राम बीकापुर निवासी  अधिवक्ता अजय शंकर तिवारी को अधिवक्ता परिषद का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर  बुधवार को सेंट्रल बार एसोसिएशन के सदस्यो ने  बार परिसर में बैठक कर खुशी जाहिर  की तथा मिष्ठान वितरण किया  व उन्हे बधाई दी । सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष  व सुलह अधिकारी आलोक कुमार राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि  मृदुल स्वभावी अजयशंकर से अधिवक्ता समाज  की बेहतरी की काफी उम्मीदें  है मुझे पूर्ण उम्मीद है कि वे अधिवक्ता समाज के आकांक्षाओ पर शत प्रतिशत खरा उतरेंगे । इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेंट्रल बार के उपाध्यक्ष दयाशंकर दूबे वरिष्ठ अधिवक्ता सीताराम राय कृपाशंकर राय विमल राय मृत्युंजय राय विनय राय मुन्ना अनिल राय मदन राय पप्पू यादव गोरख नाथ राय विजय नारायण राय हेमंत राय आनंद श्रीवास्तव  नोटरी अधिकारी रीना त्रिपाठी क्षमा त्रिपाठी अजय श्रीवास्तव  मुन्ना यादव  संजय राय समता बिंद आनन्द प्रधान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।