मुहम्मदाबाद: शहनिन्दा स्थित किड्स जोन स्कूल में दीपोत्सव के अवसर पर दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में बड़े उत्साह से भाग लेते हुए आकर्षक रंगोलियां बना कर दीपावली उत्सव मनाने का संदेश दिया। रंगोली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने अपने भीतर छिपे कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। रंगोलियों के माध्यम से बच्चों ने बेटी बचाओ अभियान के संदेश दिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को चार टीमो में विभाजित किया गया था। दीपसज्जा प्रतियोगिता के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने मिट्टी के दियों को बहुत सुंदर कलाकृतियों से सजाया था जो बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। प्रतियोगिताओं का आयोजन शिक्षको के मार्गदर्शन एवं समस्त स्टाफ सदस्यों के सहयोग से आयोजित किया गया। प्रबंधक पवन पांडेय के निर्देशन में संपन्न किया गया।प्रबंधक पवन पांडेय ने समस्त प्रतियोगियों को भाग लेने के लिए बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से हर बच्चे के भीतर एक नन्हा कलाकार होता है उसे बाहर निकलने का अवसर मिलता है और भविष्य में इस विषय पर बच्चे यदि चाहें तो अपना कैरियर भी बना सकते हैं।आगे कहा कि बच्चों का उत्साह इस प्रकार के कार्यक्रम से बढ़ता है। इस प्रकार के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा। जिन टीमो ने प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए हैं उन्हें शिक्षक त्रिलोकी वर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय मे भी वे इसी तरह का प्रयास करें एवं जिन बच्चों को कोई स्थान नहीं मिला वे अपने प्रयास को बढ़ाये जिससे भविष्य में वे भी पुरस्कार प्राप्त कर सकें। दीपसज्जा सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में प्रबंधक पवन पांडेय,दत्ताबेय तिवारी ने किया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लिली हॉउस,दूतीय स्थान रोज हाउस,तृतीय स्थान लोट्स व डेजी हाउस रहा।इस मौके पर कामेश्वरनाथ तिवारी,अभय यादव ज्योत्सना पूजा ,आलिया,नीलम ,पार्वती,दीप्ती,रागनी, स्वेता खुश्बू आदि लोग मौजूद रही।