ताज़ा खबर

मुहम्मदाबाद:ए0के०इंटरनेशनल स्कूल परिसर में बनी रंगोली ने मोहा सबका मन

मुहम्मदाबाद:तहसील स्थित ए० के०इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालयों के बच्‍चों ने एक से बढ कर एक रंगोली बना कर सभी का मन मोह लिया।

जिसमे प्रतियोगिता में ग्रीन हाउस, येलो हाउस ,ब्लू हाउस, रेड हाउस ने भाग लिया।विधार्थियो ने प्रतिभाग कर सुंदर, आकर्षक एवं मनमनोहक रंगोली के डिजाइन बनायें जिनमें बेहद आकर्षक वृत्तीय आकार की एवं सुन्दर द्वीपो और कला आकृतियों बनाये ।

विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए दीवाली मनाने का संदेश दिया गया। जिसके अंतर्गत उसने सभी को पटाखों के प्रयोग न करने, प्रदूषण से बचने तथा पर्यावरण के संरक्षण में सहयोग करने हेतु संदेश दिया तथा अपने घर के साथ-साथ आसपास के वातावरण को प्रकाशित करने एवं जरूरतमंदों की सहायता कर उनके घरों को भी प्रकाश एवं खुशियों से भरने में सहयोग करने हेतु प्रेेरित किया।

निर्णायक मंडल में तमलपुरा ग्राम प्रधान राजेश राय,उप प्रधान जय शंकर राय, निर्देशक कहकशा बेगम और प्रबंधक नेहाल अहमद शामिल थे।

निर्याणक मंडल ने प्रथम स्थान ग्रीन हाउस द्वितीय स्थान येलो हाउस और तृतीय स्थान ब्लू और रेड हाउस को चूना विद्यालय की निदेशक कहकशा बेगम ने बच्चो को शुभकामनाएँ देते हुए कही कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों में छिपी प्रतिभाओं को पहचानने का अवसर प्राप्त होता है साथ ही उनको अपनी प्रतिभा को निखारने का मंच एवं अवसर मिलता है और बच्चों में प्रेम, सौहार्द, भाईचारे के साथ-साथ दया, करूणा एवं परोपकार जैसे भावों का भी विकास होता है तथा अधयापकों एवं अन्य कर्मचारियों को मिठाई और उपहार दिया गया।

कार्यक्रम के अंत मे मैनेजर नेहाल अहमद खान ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।इस मौके पर प्रधानाचार्या पूनम राय ,कोऑर्डिनेटर अभिषेक राय, अतीक खान,इंजी0 शरत राय,विमलेश, इस्तियाक, नाजिया, हेमन्त गुप्ता, नासरीन,सेराज अंसारी,जुहैब खान आदि मौजूद रहे।