ताज़ा खबर

छेड़खानी के विरोध में भाई से किया मारपीट

थाना क्षेत्र के एक बस्ती की पुलिया के पास कई संगीन मामलों में आरोपित (जमानत पर बाहर) ने शुक्रवार को कालेज से घर जा रही दो छात्राओं को रोककर छेड़खानी की। विरोध पर वह अपने दो मित्रों के साथ पीड़िताओं के भाई पर टूट पड़ा। आसपास के लोगों ने उसके दो मित्रों को धर-दबोचा, जबकि वह भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों आरोपितों को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी।

बहरियाबाद के एक गांव की बस्ती निवासी दो छात्राएं कालेज से पढ़कर शाम में घर लौट रहीं थीं। रास्ते में बदमाश छात्राओं से छेड़खानी करने लगा। यह देख गांव के एक युवक ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही छात्राओं का भाई मौके पर पहुंचा व छेड़खानी का विरोध करने लगा। इस पर बदमाश ने अपने गांव से दो अन्य युवकों को मौके पर बुला लिया। इसके बाद तीनों मिलकर छात्राओं के भाई को मारने-पीटने लगे। यह देख ग्रामीण दौड़ पड़े व दो को दबोच लिया। वहीं बदमाश अपनी स्कूटी छोड़ फरार हो गया। इस संबंध में एसआई सुनील यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर छानबीन की जा रही है।