भांवरकोल ब्लाक अंतर्गत गाँव शेरपुर कलाँ के महान स्वतंत्रता सेनानी व जिंदा शहीद के नाम के विख्यात सीताराम राय का बाईसवीं पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि के कार्यक्रम की अध्यक्षता दिवगंत सेनानी के पुत्र शिक्षक प्रमोद राय ने किया। पुण्यतिथि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने महान स्वतंत्रता सेनानी सीताराम राय के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी की ही देन है कि हम सब आज गुलामी दास्तां से मुक्त होकर आजाद होने पर फर्क महसूस कर रहे हैं।इन स्वतंत्रता सेनानी के सपनों को साकार करना हम सबों का परम कर्तव्य बनता है।सन 1942 में करो या मरो आंदोलन में अहम योगदान दिया था।अन्त में आए सभी आंगतुकों के प्रति मनीष राय ने आभार प्रकट किया।इस मौके पर
सत्यम मिश्रा, शिब्बू राय, मलय राय, संदीप राय, रमेश राय, प्रिंस राय, उमा यादव आदि लोग उपस्थित थे।