ताज़ा खबर

अज्ञात युवक ट्रेन से कटा

मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : थाना क्षेत्र के यूसुफपुर-शहबाजकुली रेलवे स्टेशन के बीच अकबरपुर गांव स्थित अंडर पास के नजदीक एक युवक का ट्रेन से कटा शव शनिवार की रात मिला। मृतक नाटे कद का चेकदार लुंगी व हल्का पीला रंग का जांघिया पहने हुए था। ट्रेन से धक्का लगने से उसका चेहरा क्षतविक्षत हो गया था। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दी।