मनिहारी/गाजीपुर :छठ पूजा देखने निकलें युवक की धारदार हथियार से गला रेत कर शनिवार की रात्रि को हत्या कर दी गयी। हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।शादियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सरायमनिकराज के पुरवा रामपुर जीवन निवासी सुभाष राम (35) पुत्र बेचू राम शनिवार की सायं को परिजनों से कहकर निकला की हम छठ पूजा देखने जा रहे हैं। लेकिन सुवाष जब देर तक घर नहीं लौटा तो परिवार के लोगों ने खोजबीन किए लेकिन इसका कोई पता नहीं चला। रविवार की सुबह ग्रामीण सिवान में नित्य कर्म करने के लिए गये तो खन्ने की खेत में सुवाष का शव देखकर शोर मचाने लगे।तब तक वहां देखने वालों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। तबतक परिवार के लोग भी रोते बिलखते पहुंचे।हत्या की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना शादियाबाद पुलिस को दी।सुवाष राम के दोनों हाथ बंधे हुए थे।और उसका गर्दन को धारदार हथियार से रेतकर काटा गया था। घटना स्थल पर अंग्रेजी शराब की खाली दो बोतल पड़ी थी।घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचते ही परिवार के लोग शव को नहीं देने से इंकार कर दिया।और हत्यारों की गिरफ्तारी करने के बाद ही शव लेजाने के लिए कहने लगे। मौके पर क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा महिपाल पाठक कई थानों के फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और परिवार के लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर थाने पर आए। शादियाबाद थाना पर पुलिस अधीक्षक डा अरबिंद चतुर्वेदी एवं एस पी सीटी ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक डा.अरविंद चतुर्वेदी मिडिया कर्मियों को बताया कि सुवाष राम मज़दूरी का काम करता था।जिसकी हत्या वर्बरता पूर्वक की गयी है।इस लिए पुलिस सर्तकता से इसकी छानबीन कर रही है। बहुत जल्द से जल्द हत्यारों को पुलिस गिरफ्तार करेगी।वहीं मृतक के भाई दिनेश राम पुत्र बेचूं राम ने ग्राम प्रधान नागेन्द्र यादव पुत्र स्व.सरजू यादव एवं उसके बेटे मुलायम यादव पुत्र नागेन्द्र यादव निवासी सरायमनिकराज के खिलाफ हत्या करने की तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत करवाया है। पुलिस नागेन्द्र यादव एवं उसके बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।पुलिस कई बिन्दुओं पर जांच शुरु कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला एसनाई का भी हो सकता है। उसके पत्नी के संबंधो को भी पुलिस जांच रही है। मृतक के भाई दिनेश राम द्धारा पूर्व में गांव-समाज की जमीन पर कब्जा कर घर बनाकर रह रहे लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर खाली करवाया था। पुलिस उस दिशा में भी जांच कर रही है। वहीं मृतक एवं उसकी पत्नी की मोबाईल सर्विलांस पर लगाकर हत्यारों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।प्रधान नागेन्द्र यादव के पक्ष में ग्रामीणों के साथ ही डटे रहे सपाई।समाजवादी पार्टी जखनियां के विधानसभा अध्यक्ष कमलेश यादव भानू के नेतृत्व में दर्जनों नेताओं ने पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी से मिलकर प्रधान नागेन्द्र यादव के साथ न्याय करने की मांग की।