ताज़ा खबर

हत्या कर फेंकी गयी अज्ञात युवती का शव हुआ शिनाख्त

दुल्लहपुर गाजीपुर बिरनो थाना के महमूदपुर ढेबुआ गांव के पास शनिवार को प्रातः गाजीपुर आजमगढ़ मार्ग पर सड़क के किनारे झाड़ी में मिली अज्ञात युवती की पहचान अलीशा के रूप में उसके माता-पिता ने देर रात बिरनो थाने पर पहुंचकर गले में मिली ताबीज कपड़े के आधार पर करके दहाड़ मार कर रोने लगे बताते चलें कि अलीशा राईनी शहर कोतवाली के मुस्तफाबाद कॉलोनी की रहने वाली थी चार भाई दो बहनों में सबसे बड़ी थी और बीएससी की छात्रा थी अलीशा 2 दिन पहले घर से अपने सहेली के पास जाने की बात करके घर से निकली थी घर वापस ना आने पर परिजनों को चिंता सताने लावारिस हालत में बिरनो थाना के महमूदपुर ढेबुआ गांव के पास अर्धनग्न हालत में हत्या करके फेंकी गई युवती की लाश की खबर मिलने पर शंका बस थाने पहुंचे जहां पर युवती की गले की ताबीज शरीर पर मिले कपड़े को देखने के बाद दहाड़ मार कर रोने लगे इस बाबत थानाध्यक्ष वसीम खान ने कहा कि अज्ञात युवती की पहचान हो गई है पुलिस का कार्य आसान हो गया है अलीशा की हत्या क्यों किस लिए की गई इसमें शामिल हत्यारों तक पहुंचने के लिए पुलिस लगी हुई है जल्द ही हत्या में शामिल हत्यारों तक पहुंच कर इस घटना का पर्दाफाश हो जाएगा इस घटना को पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी के निर्देशन में पुलिस टीम लगी हुई है