ताज़ा खबर

संगीतमय भागवत कथा कल से

भांवरकोल/गाजीपुर:सात दिवसीय श्री मद भागवत ज्ञान यज्ञ महोत्सव सरस एवं संगीतमय प्रस्तुति शेरपुर खुर्द (पानी टँकी के पास)चार नवम्बर दिन सोमवार से समय सायं तीन बजे से सात बजे तक  होगा।जिसमें  कथा वक्ता परम् पूज्य गुरुदेव डॉ0 श्रीधर ओझा( गुरु जी) के मुखारबिंद से होगा।आयोजक शिक्षक हेमनाथ राय ने कथा में भाग लेने का आह्वान किया है।