बक्सर :चौसा प्रखंड अंतर्गत हादीपुर गाँव हाइवे किनारे चार नवंबर से बड़ा धार्मिक आयोजन
अखण्ड भारत शिव शक्ति महायज्ञ प्रारंभ होगा। यज्ञ के लिए मंडप बन कर पूरी तरह तैयार है और अगल-बगल धार्मिक नगर बसाने की तैयारी जोर-शोर पर चल रही है। वाराणसी से पधारे कर्मकांड के ज्ञाता आचार्यों द्वारा यह यज्ञ संपन्न कराया जाएगा। यज्ञ में प्रतिदिन कथा प्रवचन सहित दिव्य रामलीला का आयोजन होगा। हादीपुर पंचायत में पिछले एक माह से चल रही यज्ञ की तैयारी अब पूर्णता की ओर बढ़ रही है तथा यज्ञ मंडप व उसके आस-पास धार्मिक माहौल बनने लगा है।
अखण्ड भारत शिव शक्ति महायज्ञ के लिए भव्य कलश यात्रा चार नवंबर को निकलेगी तो गंगा के तट से जल लेकर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी। कलश यात्रा में हजारों लोग सहभाग करेंगे। हाथी, घोड़ा व ऊंट से कलश यात्रा को सुसज्जित करने का प्रबंध आयोजकों ने किया है।पाँच नवंबर को मंडप प्रवेश व छः का आरणि मंथन के माध्यम से अग्नि प्रज्ज्वलित की जाएंगी। यज्ञाध्यक्ष श्री श्री 1008 बाबा बनवासी जी महाराज के नेतृत्व में संचालित होने वाले इस यज्ञ में देश भर से दर्जन भर से अधिक सिद्ध साधु महात्मा सहभाग करेंगे। यज्ञ की तैयारी में वैना सहित अगल-बगल के कई गांवों के लोग दिन-रात लगे हुए हैं।
(दैनिक फॉर मिडिया- रिपोर्ट अजय कुमार यादव)