बलिया:आस्था के महापर्व छठ को लेकर तैयारी जोरों पर है। अर्घ्य के एक दिन पूर्व शुक्रवार को समाजसेवी आदित्य राय अम्बुज के नेतृत्व में मगई नदी के पर नूनू छठ घाट की साफ सफाई, लाइट, डेकोरेशन समेत गाजा बाजा लगाने का काम किया।वहीं छठव्रतियों के आने जानेवाले रास्ते की भी सफाई की।
शाम होते ही छठव्रतियों ने खरना के प्रसाद का भोग लगाया। बाद में सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया।इस व्यवस्था से व्रती महिलाएं काफी प्रसन्न थी।समाजसेवी आदित्य राय अम्बुज एवं समाजिक संगठन युवा दल की सराहना क्षेत्रवासीयो में होती रही।इस मौके पर छठ घाटों में साफ सफाई ग्रामीण शेषनाथ यादव,दूर्गेश राय, पियूष पाठक,मिंटू राय,ब्रजेश पाठक, रामनिवास यादव,अनिष राय,रिंटू राय,दिनानाथ यादव, सुरेंद्र यादव,अरविंद कनौजिया,सेवाजीत,पाठक,संतोष,विश्वजीत,धनु,भुवाली,छोटू,मोनू, हृदयानंद राय, विनोद कुमार राय और चंदन पाठक,संजय यादव आदि जुटे हुए थे।