दैनिक फॉर मिडिया -रिपोर्ट प्रमोद सिंह
छतीसगढ़: छठ महापर्व को मुख्यतः बिहार का पर्व माना जाता है। जैसे-जैसे बिहारी दूसरे राज्यों में बसते गए, ये त्यौहार भी हर राज्य में मनाया जाने लगा। चार दिनों तक चलने वाला ये महापर्व उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के साथ ही खत्म हो गया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिहार के अलावा भी राज्य छतीसगढ़ में बड़े धूमधाम से मनाया गया। जहां छठ की धूम रहती है। छतीसगढ़ राज्य के जिला दुर्ग अंतर्गत ग्राम पंचायत सुपेला (भिलाई) स्थित शीतला माता मंदिर के पोखरे पर बड़े ही धूमधाम से छठ पूजा मनाया गया।
प्रसिद्ध त्योहार महा पर्व छठ आज सुबह सूर्य देवता को अर्घ्य देते ही समाप्त हो गया। आज सुबह तड़के से घाटों पर बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ अपने अपने नियत स्थान पर पहुँच कर बड़ी बेसब्री से सूर्य देवता का दर्शन करने को आतूर दिखी और सूर्य देवता से अपनी परिवार की रक्षा का आशीर्वाद माँगा मान्यता के अनुसार सूर्य देवता सबकी आशाओं का केंद्र हैं और सूर्य सबकी मनोकामनाओं का पूरा करते हैं क्योंकि सूर्य अटल हैं और उनका स्थान भी निश्चित है तथा इनकी कृपा सब पर समान रूप से होती है इसलिये सूर्य सबके लिए पूज्यनीय हैं आज महिलाओं ने पिछले चार दिन से चलने वाले छठ महापर्व का समापन सूर्य देवता का दर्शन होते ही महिलायें खुशी से झूम उठीं क्योंकि सुबह कई दिनों से धुन्ध छायी हुई थी मगर आखिरकर सूर्य देवता प्रकट हुए और महिलाओं ने सूर्य देवता को अर्घ्य देते ही आज चार दिन से चलने वाले छठ महापर्व का समापन हो गया सभी महिलाओं ने व्रत रखकर अपने परिवार की सुख शांति की कामना की।इस मौके पर श्रीकांत राय, रमाकांत राय, राजा राय, बबली राय, किरण राय, रितिका राय, सानिया आदि लोग मौजूद रही।