चौसा। स्थानीय गाँव सोनपा के नवयुवकों द्रारा कर्मनाशा नदी तट पर शनिवार की शाम छठ पूजा का अजीब दृश्य देखने को मिलेगा। दो प्रदेश के छठ व्रतियों के एक साथ संगम तट पर मिलन होगा। इसकी तैयारी में समाजसेवी आनन्द सिंह अपने सहयोगियों के साथ जुट गए है। गांव से लेकर छठ घाटों तक सफाई अभियान चलाया गया।
नवयुवकों ने गांव की सभी गलियों की सफाई करने के बाद छठ घाट तक जाने वाले रास्ते को भी साफ किया तथा मरम्मत की। लगभग एक किमी रास्ते की सफाई के बाद चूना का छिड़काव , जगह जगह रंगोली बनाकर खूबसूरत नजारा पेश किया। नवयुवक का समूह नदी पर पहुंचा और देखते ही देखते नदी में छठ घाट की सफाई पूर्ण हो गई।
उल्लेखनीय है कि सोनपा गांव के युवाओ द्वारा प्रत्येक वर्ष छठ पर्व के मौके पर सफाई अभियान चलाकर गांव की गलियों, नालियों के अलावा घाट की सफाई की जाती है।
यहां प्रत्येक वर्ष यूपी व बिहार के छठ व्रती एक जगह आकर सूर्य देव को अर्घ्य निवेदित करते हैं।इस मौके पर मंटू सिंह,मंजीत सिंह,सन्तोष सिंह,मुसन आदि लोग मौजूद रहे