गाज़ीपुर न्यूज़

नकल विहीन परीक्षा ही प्राथमिकता: डीआईओएस

जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की नकल विहीन परीक्षा शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन की प्राथमिकता हो गया है। कल यानि 18 फरवरी से शुरू हो रहीं यूपी बोर्ड की परीक्षा को सकुशल कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओमप्रकाश राय ने रविवार को तैयारियों की अंतिम रुप समझा। केंद्र व्यवस्थापकों को सजगता और सक्रियता से परीक्षा को संपन्न कराने के निर्देश दिए। स्कूलों में किसी तरह की संदिग्ध् गतिविधि पर कठोर और विधिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

रविवार को स्वामी सहजानंद महाविद्यालय के सभागार में डीआईओएस ओमप्रकाश राय ने केंद्र व्यवस्थापकों से संवाद किया। केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक में कई बिंदुओं पर मंथन हुआ तो नकल विहीन परीक्षा पर टिप्स भी दिये। डीआईओएस की टीम ने कहा कि अगर किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल की शिकायत मिलती है तो विद्यालय के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई किया जायेगा। जनपद में कुल 228 परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले में 228 परीक्षा केंद्रों पर नई प्रक्रिया से परीक्षाएं आयोजित होगी, वहीं 42 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के वितरण का रंग भी गोपनीय तौर पर तय होगा और यह बदला भी जा सकता है। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड में इस बार 18 फरवरी से शुरू हो रही हाईस्कूल की परीक्षा तीन मार्च और इंटरमीडिएट की छह मार्च को खत्म होगी। रिजल्ट 24 अप्रैल को घोषित कर दिया जाएगा।

नकल पर नकेल के लिए पुख्ता इंतजाम

गाजीपुर। बोर्ड परीक्षाओं में नकल माफिया के चलते गाजीपुर अब संवेदनशील जिलों की सूची में शामिल हो गया है। नकल के लिए बदनाम हुए गाजीपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान सफेद की जगह चार रंग की उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएगी। नकल पर नकेल के लिए जिले के 228 परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, वायस रिकार्डर और ब्राड बैंड कनेक्शन की व्यवस्था के चलते सभी की ऑनलाइन वेब टेली कास्ट के माध्यम से निगरानी होगी। गाजीपुर में पिछले लंबे समय से परीक्षा में कापियों को बदलने का खेल भी अब खत्म हो जाएगा। 228 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल और इंटर में चार अलग-अलग रंगों की कापियां दी जाएंगी। नकल माफिया अब किसी भी कीमत पर परीक्षा की कापियों की अदला-बदली नहीं करवा पाएंगे। बोर्ड परीक्षा की कापियां लाल, पीले, हरे व नीले रंग की होंगी और उनपर क्रमांक होने के साथ सिलाई भी की गई है, ताकि कापियों का ऊपर का पृष्ठ न बदला जा सके। इसमें इंटरमीडिएट की ए-लाल, बी-हरी होगी। हाईस्कूल की ए-काला और बी-नीला रहेगा। कापियां भी अलग-अलग रंग की होंगी। किस संवेदनशील व अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र पर किस रंग की कापियां भेजी जा रही हैं, इसकी जानकारी किसी को नहीं होगी।