ग़ाज़ीपुर- रविवार छुट्टी का दिन होने के कारण आम जनमानस अपने घरों पर होता है। ऐसे में उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ देने को लेकर फरवरी माह से प्रत्येक रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है । ताकि लोग अपने घरों के पास बेहतर चिकित्सा लाभ उठा सकें। इसी के मद्देनजर आज गाजीपुर के 62 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाथीखाना पर जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य ने आज 4 योजनाएं विशेष संचारी रोग अभियान ,जेई टीकाकरण ,आरोग्य मेला व सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 के चौथे चरण का उद्घाटन किया। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जी सी मौर्य भी मौजूद रहे।
एसीएमओ और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री की मनसा है कि आमजन के घरों के पास सभी तरह के रोगों का इलाज आम जनमानस को मिल सके। इसी के तहत आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिस के क्रम में आज जनपद के 62 स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले के माध्यम से 10598 लोगों का इलाज किया गया। वहीं इस दौरान सभी केंद्रों पर आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड के साथ ही जन्म मृत्यु सर्टिफिकेट भी बनाया गया।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज से जेई टीकाकरण का भी शुभारंभ किया गया जो 1 से 15 साल तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएगा ।जो आज से 7 कार्य दिवस में जनपद के 3 ब्लॉक मोहम्दाबाद गोडउर और सैदपुर को छोड़कर 13 ब्लॉकों में लगाया जाएगा। इसके साथ ही सघन मिशन इंद्रधनुष 2.0 का शुभारंभ हुआ जो जनपद के मोहम्मदाबाद गोडउर और सैदपुर ब्लॉक में चलेगा।
ये सुविधाएं भी रहीं मौजूद
• चिकित्सा व उपचार के अलावा संदर्भन की सुविधा
• गर्भावस्था, प्रसवकालीन व जन्म पंजीकरण का परामर्श
• बच्चों में डायरिया, निमोनिया रोकने के लिए परामर्श सुविधा
• मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया व कुष्ठ की स्क्रीनिंग
• बीपी, शुगर, मुख, स्तन एवं सर्वाइकल कैंसर की स्क्रीनिंग
• तंबाकू और मद्यपान छोड़ने के लिए परामर्श
आज के इस कार्यक्रम में एसडीएम सदर प्रभास कुमार,डब्लू एच ओ के एसएमओ डॉ पंकज सुथार एसीएमओ डॉ के के वर्मा ,अमित राय के साथ ही स्वास्थ विभाग से संबंधित तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।