ग़ाज़ीपुर। सत्यदेव इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के तत्द्वावाधान में आयोजित तीन दिवसीय “कर्मवीर सत्यदेव सिंह खेलकूद प्रतियोगिता-2020” का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रो० हरिकेश सिंह, पूर्व कुलपति, जय प्रकाश नारायण, विश्वविद्यालय, छपरा ने बालीबाल, कबड्डी, क्रिकेट, बैडमिंटन, चेस, दौड़, इत्यादि खेलों का फीता काट कर शुभ आरंभ किया | इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को अध्ययन के साथ-साथ खेल के प्रति जागरूक किया | उन्होंने खाओ, खेलो और खिलखिलाओं का मंत्र देते हुए सभी खिलाड़ियों को शुभ कामना दी |उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सोच के अनुसार, कर्मवीर सत्यदेव सिंह की सोच रही है । जिस को आगे बढ़ाने का काम उनके दोनों पुत्रों डॉक्टर आनंद एवं डॉ सानंद के द्वारा किया जा रहा है । मुझे खुशी है कि, डॉक्टर प्रीति सहयोग कर रही हैं । सबसे ज्यादा खुशी मुझे इस बात की है कि पूज्य मां श्रीमती सावित्री सिंह आज मंच पर बैठी हुई हैं । मेरे लिए गाजीपुर ही नहीं बल्कि देश के लिए एक उदाहरण है कि एक ऐसा शैक्षिक परिवार इन शिक्षण संस्थानों को चला रहा है । सत्यदेव ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉ० सानन्द सिंह तथा निदेशक डॉ० प्रीति सिंह ने सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न एवं अंग-वस्त्रम प्रदान कर स्वागत एवं सम्मान किया | कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० दिग्विजय उपाध्याय, अमित सिंह रघुवंशी, डॉ० तेज प्रताप यादव, डॉ० सुनील सिंह, इंजी० सुनील यादव, डॉ० कनिका दत्ता उपस्थित रहे | सत्यदेव इंस्टिट्यूट के प्रधानाचार्य इंजी० अजित कुमार यादव ने अतिथियों को संबोधित करते हुए उनका आभार प्रकट किया | मंच का संचालन सिविल इंजी० के विभागाध्यक्ष इंजी० जनार्दन साहनी ने किया |इस अवसर पर इवेंट कोऑर्डिनेटर नवनीत वर्मा एवं दिनेश कुमार यादव, इन्द्रजीत यादव, चंद्रभूषण सिंह, प्रभाकर त्रिपाठी, विजेंद्र दुबे, अभय शुक्ला, श्रवणकुमार, अभिषेक मधेशिया, अविनाश उपाध्याय एवं अन्य सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे |