गाज़ीपुर न्यूज़

गंगा में डूबे दूसरा किशोर का शव मिला

भांवरकोल:क्षेत्र के शेरपुर कला गाव के दो युवक घर से भैंस चराने निकले शनिवार की देर शाम गंगा नदी में डूबने से मौत हो गईlदूसरा शव  विकास यादव का  रविवार के  दोपहर में बरामद हुआ।विकास यादव एवं अंकुश यादव दो भाईयो एव बहनों में बड़े थे।घटना की जानकारी होते ही परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया।मृतक अंकुश यादव (10)वर्ष पुत्र बम्बे यादव जबकि विकास यादव (12 ) वर्ष पुत्र रामचीज यादव शेरपुर कला गाव के निवासी है । दोनों युवक गाव से गंगा घाट से अपने भैंस को चराने के निकले थे देर शाम भैसों को पानी पिलाने गए थे।तभी दोनों साथी गंगा में नहाने लगे। वह तब तक गहरे पानी में नीचे चले गए। जिससे उसकी मौत हो गयी। इस मौके पर एसडीएम राजेश कुमार गुप्ता,थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव पुलिस फोर्स के साथ ग्रामीण मौजूद रहे।