वैश्विक महामारी कोविड 19 से संक्रमण दौर में स्वयं की जान-जोखिम में डाल कर घर और परिवार की चिंता बगैर इस दौर में भी जनता की सेवा में लगे समाजसेवी एवं लोगों तक समाचार संकलन कर सभी खबरों से जनता को अवगत कराने वाले पत्रकार बंधु सराहना के पात्र हैं।
हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य फादर फेलिक्स राज द्वारा शशिकांत शर्मा उर्फ भूवर प्रधान मलिकपुरा मुहम्मदाबाद एवं सर्जिकल स्ट्राइक के संपादक चन्दन शर्मा को अंगवस्त्रम.स्मृति चिन्ह. डायरी एवं गिलोय का पौधा भेंट कर सम्मानित किया।फादर फेलिक्स राज ने कहा कि इस कोरोना महामारी में जिस प्रकार डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी हर प्रकार से कोरोना से संघर्ष मे डट कर अपना कर्तव्य निभा रहे हैं। उसी प्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकार बंधु एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। इस विकट परिस्थिति में समाजसेवीयों एवं पत्रकारो की जिम्मेदारी बहुत बढ़ गई है।फादर फेलिक्स राज ने शशि कान्त शर्मा के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम एवं शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में प्रत्येक रविवार को आयोजित किये जाने वाले स्वच्छता अभियान की प्रशंसा की।उन्होंने कहा की अपने लिए तो सभी करते है।आपका जीवन तब सार्थक हो जाता है जब आप समाज के लिए राष्ट्र के लिए योगदान करते है।एतिहासिक शहीद पार्क मुहम्मदाबाद में एक भी छायादार पेंड नहीं था इसे देख कर शशिकान्त शर्मा एवं इनकी टीम ने इसे हरा भरा करने का संकल्प लिया।और उनका संकल्प अब धरातल पर दिखाई दे रहा है।इनके टीम की मेहनत से शहीद पार्क बिल्कुल पेंड पौधों से सुसज्जित हो गया है।जिसके लिए यह और इनके सभी सहयोगी धन्यवाद के पात्र है।
इस अवसर पर उपस्थित हरेन्द्र यादव.देवेन्द्र प्रसाद वर्मा एवं मेराज अहमद को भी फादर फेलिक्स राज के द्वारा गिलोय का पौधा भेंट किया गया।
विकास राय