ताज़ा खबर

शेरपुर में विद्युत पोल टूटा ,जलापूर्ति बाधित

भांवरकोल:शेरपुर खुर्द में पानी टँकी के पास  अनियंत्रित टैक्टर ने विद्युत पोल में टक्कर मार दिया। इसलिए विद्युत पोल पूरी तरह से क्षत्रीगस्त हो  गया जिसके कारण विधुत आपूर्ति पानी टँकी का बन्द हो गया ।इसलिए सोमवार की शाम में पानी घरो तक नही पहुच पाया है।पानी टँकी का विििद्युत आपूर्ति चालू कराने के लिए प्रयास जारी है।