मुहम्मदाबाद (गाजीपुर) : नगर के वकीलबाड़ी मोहल्ले में कोरोना पाजिटिव मिलने के बाद चौथे दिन नगर में दुकानें खोली गईं। इससे लोगों को राहत मिली। लगातार तीन दिनों से प्रशासन की ओर से बाजार को पूरी तरह से बंद करा दिया गया था। लोगों की परेशानी को देखते हुए व्यापार मंडल की पहल पर हाट स्पाट एरिया को छोड़कर नगर के अन्य हिस्सों में दुकानों को रोस्टर के मुताबिक खुलने पर प्रशासन ने सहमति दी। रोस्टर के मुताबिक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक, आटो मोबाइल वर्कशाप,फर्नीचर, हार्डवेयर, मोबाइल रिचार्ज, पेंट बिल्डिग सामग्री, टायर ,ट्यूब, आयरन, सीमेंट, मशीनरी, वेल्डिग, कंप्यूटर, स्पेयर पार्ट, आरा मशीन, मार्बल टाइल्स की दुकानें खुलेंगी। वहीं मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को ज्वेलरी, कपड़ा, जूता चप्पल, टेलर, क्राकरी, बर्तन, रेडीमेड, चश्मा दुकान, फोटो स्टेट, जनरल स्टोर कॉस्मेटिक, बुक स्टेशनरी, मिठाई की दुकानें खुलेंगी। दूध, सब्जी, फल, किराना की दुकानें प्रतिदिन सुबह छह बजे से 10 बजे तक व दवा की दुकानें 24 घंटे खुलेगी। दुकानों को खोलने के लिए सुबह पुलिस की ओर से बाकायदा प्रचार किया गया। दुकानदारों पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन करना होगा, ऐसा न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। दुकानों के खुलने से बाजार में थोड़ी चहल पहल दिखी। व्यापार मंडल के महामंत्री प्रदीप वर्मा दीपू ने सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए दुकानदारों से मास्क, सैनिटाइजर का पूरी तरह से प्रयोग करने का आह्वान किया।