गाजीपुर। जनपद के सैदपुर,मनिहारी व मोहम्दाबाद में बृहस्पतिवार को 11 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।नए मामलों के साथ ही गाजीपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 65 हो गई है। इसमें ज्यादातर प्रवासी मजदूर हैं। इतनी बड़ी संख्या में प्रवासियों के संक्रमित मिलने के कारण इन्हें लेकर गांवों से शहरी इलाके तक दहशत फैली है। अधिकारियों ने लोगों को संयम और सावधानियां बरतने की एक बार फिर सलाह दी है।
नए पॉजिटिव मरीजों में आठ लोग सैदपुर, दो मनिहारी व एक मोहम्मदाबाद का मामला है। नए मरीजों में ज्यादातर महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली से गाजीपुर लौटे हैं।