गाजीपुर:पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर का उप राज्यपाल बनाए जाने की जानकारी होने पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर खुशी मनाई गयी।भांवरकोल ब्लाक क्षेत्र के शेरपुर खुर्द गाव में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष डॉ0 आलोक कुमार राय के नेतृत्व में राजेश्वर महादेव मंदिर में 31 किलो लड्डू का प्रसाद चढ़ाया गया एवं ग्रामवासियों के बीच बाटा गया।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले मनोज सिन्हा मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में रेल राज्य मंत्री भी रहे थे. हालांकि, 2019 के चुनाव में उन्हें गाजीपुर सीट शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
साफ़-सुथरी छवि के मनोज सिन्हा का जन्म 1 जुलाई 1959 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहनपुरा में हुआ. मनोज सिन्हा ने गाजीपुर से ही अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की और फिर बीएचयू स्थित आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. इसके बाद मनोज सिन्हा ने एमटेक की डिग्री भी हासिल की. लोगों के सुख-दुख में शामिल होने वाले मनोज सिन्हा का रुझान छात्र जीवन से ही राजनीति की तरफ रहा. साल 1982 में मनोज सिन्हा बीएचयू छात्रसंघ के अध्यक्ष भी बने। इसके बाद से मनोज सिन्हा ने राजनीति में पीछे मुड़कर नहीं देखा. वर्ष 1996 में वह पहली बार गाजीपुर सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंचे. साल 1999 में उन्हें फिर जीत हासिल हुई. इसके बाद वर्ष 2014 में मनोज सिन्हा तीसरी बार लोकसभा के लिए चुने गए और मोदी सरकार में रेल राज्य मंत्री बने.
अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने गाजीपुर को कई ट्रेनों की सौगात दी। गंगा के उपर रेलवे ब्रिज सहित हजारों करोड़ की परियोजनाएं गाजीपुर में दी। मनोज सिन्हा के लिए कहा जाता है कि इन्हें घूमने का बहुत शौक है. खेती-किसानी से जुड़े परिवार में जन्म लेने की वजह से इनका दिल हमेशा किसान और गांव के लिए धड़कता है. उनका लगाव पिछड़े गांवों की तरफ हमेशा से ही रहा है. मनोज सिन्हा की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्हें राजनीति में एक ईमानदार नेता के रूप में जाना जाता है.
देश की एक लीडिंग मैगजीन ने उन्हें सबसे ईमानदार सांसद के ख़िताब से नवाजा था. मैगजीन के मुताबिक, मनोज सिन्हा उन ईमानदार नेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपने सांसद निधि का शत-प्रतिशत इस्तेमाल लोगों के विकास में लगाया। उप राज्यपाल बनने पर जनपद में हर्ष व्याप्त है।
इस मौके पर राजेश राय, रविकांत राय, नन्द जी राय, अनुज राय, मुकेश गुप्ता, सुनिल चौधरी, झब्लू राय, कृष्णकांत राय एवं मृत्युंजय राय,बागीश राय
आदि लोग मौजूद रहे।