ताज़ा खबर

चित्रकार राजीव गुप्ता स्वदेश भारत गौरव-2020 अवॉर्ड से हुए सम्मानित

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती के रुप में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी, अयोध्या ( संस्कृति विभाग, उ. प्र.) एवं स्वदेश संस्थान, अयोध्या के संयुक्त तत्वावधान में पटेल प्रतिमा एवं अभिलेखों का अनुकृति प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
सम्मान समारोह में संग्रहालय तथा स्वदेश संस्थान, अयोध्या द्वारा कोरोना काल मे हुए सभी कार्यक्रमों में चयनित विशिष्ट प्रतिभागियों को सम्मान पत्र, पुरस्कार आदि के साथ सम्मानित किया गया। जिसमें मुहम्मदाबाद नगर के निवासी प्रसिद्ध चित्रकार राजीव कुमार गुप्ता को उनके चित्रकला एवं शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए “स्वदेश भारत गौरव सम्मान-2020” से सम्मानित किया गया जिसमें चित्रकार राजीव को स्वदेश संस्थान की तरफ से अन्तर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी, अयोध्या ( संस्कृति विभाग, उ0 प्र0 ) के उपनिदेशक श्री योगेश कुमार एवं वैज्ञानिक डॉ. पंकज कुमार मौर्य के हाथो अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र एवं गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया।
राजीव गुप्ता सम्भावना कला मंच, गाज़ीपुर के सह-संयोजक एवं एम. जे. आर. पी. पब्लिक स्कूल, गाज़ीपुर में कला शिक्षक हैं जिनकी चित्रों की प्रदर्शनी देश के कई नगरों, महानगरों एवं विदेशो में भी प्रदर्शित हो चुकी है जिसमें कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं। इनके कई छात्र कला के क्षेत्र में निफ्ट एवं कई विश्वविद्यालयों से आगे की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
इस उपलब्धि से इनके परिवार एवं नगर में हर्ष का माहौल है तथा इस उपलब्धि पर स्वदेश संस्थान के निर्देशक एस. बी. सागर, सम्भावना कला मंच के संयोजक डॉ. राज कुमार सिंह, स्कूल प्रबंधक श्री राजेश कुशवाहा, अमरनाथ तिवारी ‘अमर’, डॉ. सूर्यनाथ पाण्डेय, दिनेश वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री रामायण सिंह यादव, संदीप गुप्ता उर्फ दीपू गुप्ता, राम जी गिरी, आलोक श्रीवास्तव आदि ने बधाईएवं शुभकामनाएं दी।