भांवरकोल:क्षेत्र के कुंडेसर गाव स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर के वार्षिक शृंगार के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है। यह मंदिर कुंडेसर चट्टी के बगल में बसा हुआ है। बुढ़वा महादेवा मन्दिर का वार्षिक पूजन के लिए अनवरत चौबीस घंटे कीर्तन किया जाएगा।
कीर्तन मंडली में यूपी बिहार के दिग्गज कलाकार उत्तम सिंह आरा(बिहार),कुमार अर्जुन बलिया ,मनोज सिंह बलिया,मदन राय निर्गुण सम्राट बलिया , बबलू चौबे बक्सर(बिहार) साथ मे अन्य क्षेत्रीय कीर्तन मण्डली भाग लेंगी ।इस मंदिर के देखरेख करने वाले माधव राय, अंजनी गिरी, मुकेश गुप्ता, चनन्दन गुप्ता,सोनू गुप्ता, विक्की पांडेय, मिथलेश राय, गिरधारी उपाध्याय मदन दुबे,उपेंद्र राय आदि ने बताया की कीर्तन का कार्यक्रम 5 नवंबर दिन गुरुवार के सुबह आठ बजे से प्रारंभ हो जाएगा। इसके बाद लगातार 24 घण्टे चलता रहेगा। संध्या मे महादेव जी का भव्य आरती होगा। इसके बाद अगले दिन शुक्रवार को भव्य भंडारे का आयोजन और प्रसाद वितरण किया जायेगा।उक्त जानकारी के अनुसार यह मंदिर भक्तो का मनोकामना पूर्ण करने के लिए क्षेत्र में विख्यात है।
(अजय कुमाए यादव की रिपोर्ट)