भांवरकोल :क्षेत्र के कुंडेसर गांव में गुरुवार से 24 घंटे का अखंड हरकीर्तन शुरू हुआ। जो गांव के बाहर बुढ़वा मंदिर परिसर में हरिकीर्तन का आयोजन किया गया। जो शुक्रवार को विशेष पूजा अर्चना, हवन पूजन व वृहद भंडारा के साथ संपन्न हुआ।
हरिकीर्तन के मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ था। जिसमें गांव के सभी वर्ग के लोगों के अलावा महिलाओं ने हिस्सा लिया।
इस दौरान हरिकीर्तन जगत के मशहूर गायक उत्तम सिंह आरा, कुमार अर्जुन बलिया मनोज सिंह बलिया,मदन राय, बबलू चौबे बक्सर सहित अन्य क्षेत्रीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कलाकारों ने कई धुनों पर हरे राम हरे कृष्ण का उच्चारण किया गया। हरिकीर्तन में गांव व आसपास गांव के लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।
हरिकीर्तन गांव के सहयोग से हुआ। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में वर्षों पुराना बुढ़वा महादेव का मंदिर है।
जहां सबके सहयोग से 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन कराया गया और गुरुवार को वृहद भंडारा के साथ संपन्न हुआ। जहां सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं समिति के सदस्यों ने बताया कि अखंड हरिकीर्तन के पूर्व मंदिर परिसर को विशेष फूल माला से सजाया गया था।
हरिकीर्तन को सफल बनाने में माधव राय,अंजनी गिरी, मुकेश गुप्ता, चन्दन गुप्ता,सोनू गुप्ता, विक्की पांडेय,रिंकू पांडेय , करुणेश ओझा,मिथलेश राय, गिरधारी उपाध्याय, मदन दुबे,उपेंद्र राय ,विनय कुमार सिंह,अजय राय, झब्बू राय, बसन्त राय,पीयूष राय, टुन्नू राय, राजकुमार ठाकुर,दिवाकर पाल ,गणेश गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।
(अजय कुमार यादव की रिपोर्ट)