गाज़ीपुर । जिला महिला अस्पताल में शुक्रवार को दो महीने की एक बच्ची जिसका अभी नामकरण भी नहीं हुआ था। जो हीमोग्लोबिन बहुत कम होने के कारण महिला अस्पताल में भर्ती हुई ।जिसका ब्लड ग्रुप ओ.पॉजिटिव था। जो ब्लड ग्रुप का ब्लड बैंक में उपलब्ध नही होने के कारण बच्ची के परिजन बहुत परेशान थे।इसकी जानकारी शीर्षदीप तरुण के माध्यम से समाजसेेवी कुँवर वीरेंद्र सिंह हुई। जानकारी होते ही शीघ्र श्मशानघाट से सीधे ब्लड बैंक पहुँचकर रक्त दान करके ब्लड बच्चे के परिवारजनों को सौप दिया।ब्लड मिलते ही बच्ची के परिवारजन भावुक हो गए और उनके आँखों में आँशू आ गए।
कुँवर वीरेन्द्र सिंह की नेक पहल की चर्चा जनपद में दिन भर होती रही।परिजनों ने बताया कि बच्ची की हालत बेहतर हो गयी है।इस मौके पर मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ0 राजेश सिंह जी, आरूष चौधरी , शीर्षदीप तरुण रजनीश मिश्रा , उमाशंकर जायसवाल , रजत मिश्रा आदि लोग थे।