गाज़ीपुर न्यूज़

शेरपुर में अमृत महोत्सव में सेनानी व शहीद आश्रितों का सम्मान व शहीद महोत्सव पुस्तक का विमोचन

मुहम्मदाबाद :क्षेत्र के शेरपुर कला गाव स्थित श्री चन्देश्वरनाथ सेवाश्रम परिसर में अमृत महोत्सव व शहीद महोत्सव पुस्तक का विमोचन बुधवार को किया गया। जिसके मुख्यअतिथि पूर्व आईएस लालजी राय व विशिष्ट अतिथि शहीद मंगल पांडेय के पौत्र रघुनाथ पांडेय थे।कार्यक्रम का शुभारंभ शहीदों के तैल चित्र पर पुष्पांजलि व दीप प्रवज्जलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व आईएस लालजी राय ने कहा कि राष्ट्र का अभिनन्दन ही देश भक्ति है।इस दौरान 18 अगस्त सन 1942 में करो या मरो आंदोलन में अपने प्राणों का बालिदान करने वाले शहीदों के परिजनों औऱ सेनानियों को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि रघुनाथ पांडेय ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान हमारी विरासत है। हमें उनके बलिदान का स्वागत और उस पर अभिमान करना चाहिए।इस मौके पर शहीद महोत्सव चन्द्रबली राय द्रारा लिखित पुस्तक का विमोचन किया गया।

अंत आए हुए सभी आंगतुकों के प्रति आभार पo रमेश शर्मा ने किया।कार्यक्रम का संचालन हेमनाथ राय ने किया।इस अवसर पर पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय, डॉ0 आशा राय, डॉ0 अश्वनी राय,आनन्द राय मुन्ना,प्रधान प्रतिनिधि जयानंद राय मोनू ,ऋषि राय, शिक्षक कृष्ण मुरारी राय, बुचु बाबा, बाला जी राय, सुहैल खान, सपन राय, पूर्व प्रधान विधासागर राय ,सुरेन्द्रनाथ राय
मनीष राय, त्रिलोकी राय सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।