गाज़ीपुर न्यूज़ शिक्षा/रोजगार

युवा बसपा नेता बृजेश जायसवाल ने अरसदपुर प्राथमिक विधालय मे किया ड्रेस वितरण

प्राथमिक विद्यालय अरसदपुर जंगीपुर में स्कूली बच्चों को ड्रेस वितरण बुधवार को युवा समाजसेवी एवं बसपा नेता बृजेश जायसवाल के द्रारा किया गया। इस मौके पर बसपा नेता बृजेश जायसवाल ने कहा कि शिक्षा सभी के जीवन में, व्यक्तित्व का निर्माण, ज्ञान और कौशल में सुधार करके, एक सभ्य मनुष्य बनाने में महान भूमिका निभाती है। यह एक व्यक्ति को भले और बुरे के बारे में सोचने की क्षमता प्रदान करती है। हमारे देश में शिक्षा को तीन श्रेणियों में विभाजित किया जाता है; प्रारम्भिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, और उच्च माध्यमिक शिक्षा। यह चीजों और परिस्थितियों का विश्लेषण करने के लिए हमारे कौशल, चरित्र और पूरे व्यक्तित्व को विकसित करती है। श्री जायसवाल ने 15अगस्त के पूर्व संध्या पर भारतीय झंडा, रिबन,बैज, पठन-पाठन की सामग्री स्कूल प्रबन्धन को उपहार स्वरूप सौंपकर कल आजादी दिवस को धूमधाम से मनाने का आह्वान किया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान बृजेश यादव, विद्यालय परिवार के सभी अध्यापकगण और प्रधानाध्यापिका सुप्रिया जायसवाल ने आये हुए अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया ।