गाजीपुर में स्थित भूमिहार ब्राह्मणों के आदि स्थान सहरमाडीह पर स्थापित किनवार कीर्ति स्तंभ का उद्घाटन 24 दिसंबर शुक्रवार को महामहिम राज्यपाल जम्मू कश्मीर मनोज सिन्हा के कर कमलों द्वारा संपन्न होगा। विशिष्ट अतिथि राजगुरु मठ,शिवाला घाट,वाराणसी के पीठाधीश्वर संत अनंतानंद सरस्वती जी महाराज होंगे। ‘त्रिलोचन किनवार कीर्ति स्तंभ’ का निर्माण किनवार वंश के समाजसेवी इंजीनियर अरविंद राय एवं अध्यक्ष संतोष कुमार राय जी के नेतृत्व में हुआ है। यह स्थान कश्यप गोत्रीय किनवार भूमिहार वंश के आदिपुरुष त्रिलोचन दीक्षित द्वारा 1090 में आबाद किया गया था। यहीं से कश्यप गोत्र के भू-ब्राह्मण गाजीपुर और आस-पास के जिलों तथा बिहार में बसे हुए हैं। त्रिलोचन कीर्ति स्तंभ में प्रतीक चिन्ह पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष संतोष कुमार राय ने बताया कि बीच में हमारे आदि पुरुष भगवान परशुराम का फरसा तथा दोनों तरफ कृषि प्रधान ब्राह्मण होने के कारण हँसुआ का चिह्न बनाया गया है। प्रतीक इस त्रिलोचन कीर्ति स्तंभ से अनंत काल तक वह ब्राह्मणों को प्रेरणा मिलती रहेगी।