भांवरकोल । स्थानीय क्षेत्र के पलियां बुजुर्ग गांव स्थित बूढ़ा महादेव मंन्दिर पर रामचरित मानस के सुन्दरकाण्ड का संगीतमय पाठ एवं वार्षिक पूजा सम्पन्न हुआ। संगीतमय पाठ से आसपास के इलाके का वातावरण राममय हो गया। ज्ञात हो कि इस मंदिर की स्थापना बीरपुर दा़रिकाधीश मंन्दिर के ब़म्हलीन परम संत स्वामी सत्यनरायणाचारी ने की थी। जहां प़तिबर्ष यहां आयोजन किया जाता है। इस मौके पर कुल 100 असहायों को कम्बल का वितरण किया गया।कंम्बल पाकर गरीबों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर कमलेश उपाध्याय ने कहा कि गरीबों एवं मजलूमों की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा बड़ा धर्म नहीं है।ऐसे में समाज के सक्षम लोगों को आगे बढ़कर गरीबों की सहायता करनी चाहिए।ताकि समाज के विपन्न लोगों की मदद हो सके।इस मौके पर आयोजित विशाल भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प़साद ग़हण किया। आयोजन में प़मुख रूप से अवधेश राय, दिलमोहन, अमित, रजिनदर, ओमकार, किसान, बलिराम, रिशु सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।