गाजीपुर आसपास गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर

पशुपतिनाथ राय इंटर कालेज शेरपुर कला में छात्र छात्राओं को लगाई गयी वैक्सीन

भांवरकोल : क्षेत्र के शेरपुर कला गाव स्थित पशुपतिनाथ राय इंटर कालेज परिसर में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच किशोरों किशोरियों को कोविड -19 का टीकाकरण गुरुवार को किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अजयशंकर राय और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रबंधक अजयशंकर राय ने बताया कि राज्य व केंद्र सरकार द्रारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने का फैसला लोगो के लिए बड़ी राहत की बात है।विद्यालय में 15 से 18 वर्ष के कुल 221 छात्र छात्राओ का वैक्सीन लगा । और शेष का अगले महीने फरवरी में लगेगा। मेडिकल टीम के प्रभारी सतेंद्र मिश्रा ने बताया की टीका लगवाने से कोई नुकसान नही है। छात्रा सुप्रिया पटेल ने कहा टिका लगवाने से से कोई डर नही लगा।

वही टीकाकरण को लेकर एक दूसरे को उत्साहित करते दिखे। और लड़कियों में अधिक उत्साह दिखा। इस मौके पर प्रधानाचार्य अनूप यादव ,कृष्णकांत राय, रविशंकर उपाध्याय, अजीत यादव ,वृजेश कुमार राय, आशा राय, निर्मला राय, चन्दा देवी, परवीन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।