गाज़ीपुर न्यूज़ चर्चा ताज़ा खबर पूर्वांचल ख़बर

बारा बीरपुर पीपा पुल का लोकार्पण विधायक सुनीता सिंह ने किया

गाजीपुर। एक करोड़ नौ लाख रूपये के लागत से बना पीपा पुल का उद्घाटन जमानियां विधायक ने गुरूवार को बारा में किया। इस पुल के बन जाने से बारा, गहमर और वीरपुर के किसानो को लाभ होगा कि कम समय वह अपनी खेती इस पार-उस पार कर लेगें। कार्यक्रम की शुरुआत विधायक सुनिता सिंह के द्वारा पुल के समीप लगाए सीलापट का वैदिक मंत्रोचार एवं पूजा अर्चना के बाद अनावरण करके किया गया तत्पश्चात विधायक ने आम जनमानस एवं कार्यकर्ताओं के साथ पुल का फीता काटकर और मां गंगा के जल को हाथ से माथे लगाकर जनता को सुपुर्द कर दिया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि करीब 30 वर्षों से क्षेत्रीय लोगों द्वारा खेती एवं अन्य कार्यों के लिए नाव का सहारा लेते हुए गंगा पार किया जाता था जो हमेशा से ही दुर्घटनाओं का दावत दे रहा था लोगों द्वारा लगातार मांग के बावजूद पूर्ववर्ती सरकारों ने सिर्फ उन्हें अपने वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया। इस पुल के निर्माण के बाद आसपास के सैकड़ो गांव एक दूसरे से संपर्क में आएंगे वही युसुफपुर बाजार करने वाले भारी संख्या में व्यापारी वर्ग इसका लाभ लेगा। इस पूल के निर्माण से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे यहां से मात्र 20 मिनट की दूरी पर हो गया है। अब 3 से 4 घंटे में लोग सुगमता से लखनऊ पहुच जाएंगे। कहा कि कुछ लोगो ने इस कार्य को रोकने का असफल प्रयास भी किया मैं उनको कहना चाहती हु हम जो कहते है वो करते है और इसका मिशाल यह पुल है। हम सबका साथ सबका विकाश का नारा ले कर चलते है। भाजपा भाई भतीजावाद की पार्टी नही है। हमारे कार्यो को देख जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है आगामी 2022 के चुनाव में हम सबका सूपड़ा साफ कर के फिर योगी की सरकार को बनाएंगे।